जयपुर, 24 मार्च (ब्यूरो): प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल बूथों पर 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि राज्य के 95 से अधिक टोल बूथों पर 31 मार्च की रात 12 बजे से संशोधित दरें लागू होंगी। इसके बाद जयपुर से सीकर और टोंक जाने के लिए ज्यादा टोल राशि चुकानी होगी। टोल की दरें 10 फीसदी की दर से बढ़ाई जा सकती है। वैसे बताया यह भी जा रहा है कि जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर बाइपास पर टोल की दरें तीन-चार माह बाद बढ़ेगी।
सूत्रों के अनुसार 31 मार्च के बाद जयपुर में हाईवे पर बने टोल बूथों पर कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपए का भुगतान करना होता है जो 1 अप्रैल से बढक़र 65 रुपए हो सकता है। वहीं, जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपए देने होते हैं जो 1 अप्रैल से बढक़र 120 रुपए हो जाएंगे।