Share:-

अवैध शराब की दुकान पर कार्यवाही कर 14 पेटी अवैध देशी, अग्रेंजी शराब व बीयर जब्त

<a href=”https://go.fiverr.com/visit/?bta=522380&nci=16949″ Target=”_Top”><img border=”0″ src=”https://fiverr.ck-cdn.com/tn/serve/?cid=24549024″ width=”728″ height=”90″></a>

नोखा पुलिस ने अवेध शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुवे 14 पेटी अवेध देशी, अंग्रेजी और बीयर जप्त की। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया की नोखा में बजरी की खानों के पास आरोपी दीपाराम पुत्र जगदीश जाट निवासी असरजाना पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ द्वारा अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए 03 पेटी अवैध देशी शराब, 04 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब व 07 कार्टून बीयर जब्त की गई। आरोपी दीपाराम पुलिस टीम को देखकर मौका से फरार हो गया। आरोपी दीपाराम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

<a href=”https://go.fiverr.com/visit/?bta=522380&nci=16949″ Target=”_Top”><img border=”0″ src=”https://fiverr.ck-cdn.com/tn/serve/?cid=24549024″ width=”728″ height=”90″></a>
पुलिस टीम :- ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, रामावतार , सौभाग्यसिंह, गणेशाराम, सत्यनारायण, तुलसीराम, मेघसिंह, पंकज कुमार पुलिस थाना नोखा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *