कोटा का सक्सेस इंडेक्स तोड़ेगा रिकॉर्ड – एडमिशन की शुरुआत में अभूतपूर्व उत्साह, अब तक 1 करीब 1 लाख स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

Share:-

 

– शुरुआती दिनों में गत वर्ष की तुलना में अधिक हुए एडमिशन

– कोटा में इस वर्ष ढाई लाख हो सकती है स्टूडेंट्स की संख्या

फैक्ट फाइल
– करीब एक लाख विद्यार्थियों ने लिया एडमिशन
– 2.50 लाख विद्यार्थी इस साल कोटा में आने की उम्मीद
– 10 बड़े कोचिंग व 50 से अधिक छोटे व इंडीविजुअल संस्थान हैं कोटा में
– 4 हजार से अधिक हॉस्टल संचालित
– 35 हजार से अधिक पीजी रुम्स उपलब्ध
– 1500 मैस संचालित हैं
– 10 हजार एक्सपर्ट् फैकल्टीज हैं कोटा में
– 1 लाख परिवार निर्भर हैं कोटा में कोचिंग पर
– 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स करते हैं साइकिल का उपयोग

कोटा 6 अप्रैल : कोचिंग सिटी कोटा नित नए आयाम स्थापित करने की ओर आगे बढ़ रही है। यहां की ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम के बाद यहां आने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोटा एक बार फिर पूरे देश से आ रहे स्टूडेंट्स का उत्साह से स्वागत हो रहा है। कोचिंग संस्थानों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। उन लाखों विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए कोटा तैयार है जो आईआईटीयन या डॉक्टर बनने का सपना लिए कोटा आने लगे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड या शहर के होटल, लगभग सभी जगह इन दिनों बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक नजर आ रहे हैं। कोटा में वो सब कुछ है जो एक विद्यार्थी को चाहिए। यहां उसे राष्ट्रीय स्तर की स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा के साथ अच्छी फेकल्टीज का मार्गदर्शन मिलता है। ऐसे में कोटा अभिभावकों व विद्यार्थियों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसा लगता है मानो पूरा भारत कोटा में बस गया हो।

1 लाख से अधिक एडमिशन हुए
पिता के एक हाथ में भारी भरकम बैग तो दूसरे में लगैज ट्रॉली, पीछे मां के हाथों में दस्तावेजों का पुलिंदा। पहले कोचिंग इंस्टीट्यूट, फिर हॉस्टल, होटल और यहां से वहां बस एक ही उम्मीद कि अपने बेटे या बेटी को अच्छे संस्थान में एडमिशन हो, उसे बेहतर सुविधाएं मिले और उसका भविष्य बन जाए। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अपने लाडलों के सुनहरे भविष्य के लिए देश के कोने-कोने से अभिभावकों व विद्यार्थियों के कोटा आने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में कोटा में करीब एक लाख अभिभावक आ चुके। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में करीब 2 लाख विद्यार्थियों ने कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लिया। पिछले वर्ष के शानदार परिणाम के बाद इस वर्ष आंकड़ा करीब ढ़ाई लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

कोटा ने दिया शानदार रिजल्ट
वर्ष 2022 में घोषित मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के परिणामों में कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम दिए हैं। मेडिकल में कोटा के एलन स्टूडेंट तनिष्का ने नीट में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। इसके अलावा जेईई-मेन और एडवांस्ड में भी बेहतर परिणाम रहे।

अलग-अलग क्षेत्र हुए विकसित
यहां हर वो सुविधा है जो एक विद्यार्थी को चाहिए। इसकी वजह से अभिभावक भी निश्चिंत होकर यहां छोड़ जाते हैं। कोटा में पहले सिर्फ नए कोटा में कोचिंग होती थी लेकिन वर्तमान में शहर के नदीपार क्षेत्र में लैंडमार्क सिटी तथा अब बारां रोड क्षेत्र में सुपथ कैम्पस और कोरल पार्क सिटी में कोचिंग दी जा रही है। सभी कोचिंग संस्थानों से मात्र एक किलोमीटर के दायरे में सुख-सुविधा से लैस हॉस्टल्स, पीजी, शॉपिंग मॉल, मैस, विभिन्न तरह के रेस्टोरेट्स, हॉटल व हॉस्पिटल्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहती है। यहां आने वाले कई स्टूडेंट्स के साथ उनकी माताएं भी रहती है। ऐसे में उनके लिए यहां अपार्टमेंट भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *