<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>
भक्तों की सभी मन्नते पूरी होने की बालाजी महाराज से प्रार्थना की
भजन संध्या में भजन गायक संजू शर्मा ने दी प्रस्तुति
मेहंदीपुर बालाजी
सिद्दपीठ बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए मंदिर परिसर सहित बालाजी नगरी को 5 किलोमीटर रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया है व हनुमान जी की बाल लीलाओं का भी 5 किलोमीटर तक चित्रण गया था । मंदिर के गर्भगृह को भव्य फूल बंगला झांकी से सजाया गया था। इस अवसर पर महंत श्री नरेशपुरी जी महाराज ने 751 किलो पंचामृत व गंगा जल से बालाजी महाराज की स्वंभू प्रतिमा का महा अभिषेक किया। बालाजी को सिंदूर व पहले चांदी बाद में सोने की वर्फ का चौला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया। 56 भोग,लड्डू , चूरमा व फलों सहित अन्य व्यंजनों की झांकी सजाई गई। उसके बाद बालाजी महाराज की महंत द्वारा महा आरती की गई भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार की भी आरती की गई बालाजी महाराज के 251 किलो चूरमा लड्डू ,पंचमेवा व अन्य मिठाईयों का भोग लगाया गया वही सभी मिठाईयो व व्यंजनों गुलगुले व चावल का भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के भी भोग लगाएं गए थे । महंत महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी और भक्तों की सभी मन्नते पूरी होने की बालाजी महाराज से प्रार्थना की । बालाजी मंदिर परिसर के बाहर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर महा आरती लाइव भक्तों को दिखाया गई। अल्प सुबह से ही श्रद्धालु कतारों में लगे हुए थे । भक्तों ने बालाजी महाराज के दर्शन कर उन्हें जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी और भगवान के लड्डू मिठाइयों का भोग लगाया यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। मंदिर परिसर के बाहर भजनों पर भक्तगण पूरे दिन नाचते गाते रहे। बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों को चूरमा व पंचामृत की प्रसादी वितरण की गई । 5 अप्रैल को महोत्सव की शुरुआत रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या से हुई जिसमें मशहूर भजन गायक संजू शर्मा एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी भजन संध्या में भक्त श्रद्धा भक्ति में झूमते नजर आए।
<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>
स्वंयभू है बालाजी की प्रतिमा
मेहंदीपुर बालाजी में स्थित हनुमान जी की बाल रूप प्रतिमा किसी ने स्थापित नहीं की है। यह स्वयंभू प्रतिमा है। जो पूर्ववर्ती महंतों को बालाजी ने दो पहाड़ों के बीच मौजूद होने का अहसास कराया था। तभी से बालाजी की विधिविधान से पूजा अर्चना शुरू की जा रही है। यहां आने वाले रोगी व मन्नत मांगने वाले की सभी मनौकामना पूरी होती हैं।
<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>
भक्त एंव भगवान एक दूसरे को सदा देख सकते ।
बालाजी मंदिर के ठीक सामने सीताराम मंदिर है। जो अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलता। हनुमान जी के आराध्य देव भगवान श्री राम व सीता जी की मूर्ति एंव बालाजी की प्रतिमा आमने- सामने हैं। इससे भक्त एंव भगवान एक दूसरे को सदा देख सकते हैं। वही बालाजी के परम भक्त बालाजी पीठाधीश्वर महंत नरेश पुरी महाराज की एक बहुत बड़ी इच्छा थी की सीताराम मंदिर में भगवान राधा कृष्ण जी की मूर्ति स्थापना की करवाई जाए वह समय भी आया जब महंत नरेश पुरी महाराज जी महंत गद्दी पर आसीन होने के बाद सीताराम जी मंदिर में राधा कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापना करवाई और मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में भागवत कथा भी करवाई।
<script type=”text/javascript”> atOptions = { ‘key’ : ‘1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5’, ‘format’ : ‘iframe’, ‘height’ : 90, ‘width’ : 728, ‘params’ : {} }; document.write(‘<scr’ + ‘ipt type=”text/javascript” src=”http’ + (location.protocol === ‘https:’ ? ‘s’ : ”) + ‘://www.profitabledisplaynetwork.com/1d3b5e50738f72dcf182ab739faebaf5/invoke.js”></scr’ + ‘ipt>’); </script>
सामाजिक सरोकार में बड़ा योगदान
बालाजी मंदिर ट्रस्ट एंव समाज सेवा के लिए महंत नरेश पुरी महाराज ने बालाजी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक सरोकार में बड़ा योगदान हमेशा से देते आए हैं और अनेकों सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहे हैं
श्रद्धालुओं की कतारों के लिए पंखे कूलर लगाए
महंत नरेश पुरी महाराज ने हनुमान जयंती पर महाबली के भक्तों पर विशेष यंत्र से पुष्प वर्षा करवाई। वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर व बाहर कालीन बिछाए गए जगह-जगह पेयजल ,सुलभ शौचालय व साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई । हनुमान जयंती के लिए विशेष प्रबंध समिति गठित की गई जो श्रद्धालुओं की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। अतिरिक्त महिला पुरुष गार्ड भी लगाए गए वही दौसा जिला प्रशासन व करौली जिला प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता लगाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा
<iframe sandbox=”allow-popups allow-scripts allow-modals allow-forms allow-same-origin” style=”width:120px;height:240px;” marginwidth=”0″ marginheight=”0″ scrolling=”no” frameborder=”0″ src=”//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=mona1978-21&language=en_IN&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B0B51WPT24&asins=B0B51WPT24&linkId=17c6ee2a4d975ba17fc76465c2ed999c&show_border=true&link_opens_in_new_window=true”></iframe>