जयपुर: सितारों से सजे रैंप पर देशभर के डिजाइनर्स अपने कलेक्शंस को शोकेस करते दिखेंगे। जहां देश के छठे सबसे बड़े फैशन प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। मौका होगा जयपुर कॉट्योर शो के ग्यारवें सीजन के भव्य आयोजन का, जो की 12 से 14 मार्च तक भांकरोटा स्थित होटल द पैलेस में होने जा रहा है। इस दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से 26 डिजाइनर्स मौजूद होंगे।
12 मार्च को प्री डिजाइनर बैश होगा, वहीं 13 मार्च को 13 डिजाइनर्स और 14 मार्च को 13 डिजाइनर्स अपना कलेक्शन शोकेस करेंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, मुग्धा गोडसे, जोया अफरोज, लिज़ा मलिक, बॉलीवुड एक्टर अनिरुद्ध दवे, बिग बॉस फेम टेलीविजन सेलिब्रिटी टीना दत्ता, टेलीविजन एक्ट्रेस सोनी सिंह, तानिया चैटर्जी, आकाश चौधरी जाने माने डिजाइनर्स के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर मौजूद होंगे। कार्यक्रम में शो के फाउंडर गौरव गौड, डायरेक्टर्स अजित सोनी, पीएन ढूढी, अंकुर जैन, रोनी शर्मा, नकुल विजय के साथ शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे। इसी कड़ी में 13 मार्च को अनूप चौधरी, शिवायु, नीरजा, कृष्णा सिंह अपने खास परिधान डिस्प्ले करेंगे।