हाउसिंग बोर्ड 17 शहरों में बनाएगा 4300 मकान, स्‍कीम होगी एक मार्च काे लांच

Share:-

जयपुर के प्रताप नगर बसाई जाएगी स्वतंत्र आवास की स्कीम
कोविडकाल के बाद हाउसिंग बोर्ड फिर से जयपुर में आवासीय स्कीम ला रहा है। एक मार्च को हाउसिंग बोर्ड की ओर से 17 शहरों में आवासीय स्कीम लांच की जाएगी, जिसमें 4300 मकान बनाए जाएंगे। करीब दो दशक बाद जयपुर के प्रताप नगर में हाउसिंग बोर्ड स्वतंत्र मकानों की योजना भी लेकर आया है, जिसे 100 से ज्यादा मकान होंगे।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23 और 26 में कुल तीन योजनाएं बसाई जाएगी, जिसमें कुल 1332 मकान बनाए जाएंगे। इसमें करीब 100 से ज्यादा मकानों की एक योजना स्वतंत्र मकान की होगी। जबकि दो अन्य योजनाओं में मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाए जाएंगे।

जयपुर के अलावा जोधपुर के बड़ली में 1090 मकानों की स्कीम लाई जाएगी। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 मकानों की योजना लांच की जाएगी।
इन योजनाओं में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के मकान बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *