सरकारी नौकरी:बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए 27 फरवरी से करें आवेदन

Share:-

155 पदों पर होगी भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए अप्लीकेशन विंडो 27 फरवरी को ओपन करेगा। न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च 2023 है।

पदों की संख्या : 155

खास तारीखें

आवेदन शुरू- 27 फरवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख – 27 मार्च 2023

फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख – 3 अप्रैल 2023

वैकेंसी डिटेल्स

अनारक्षित-61

EWS-15

एससी-29

एसटी-2

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-30

पिछड़ा वर्ग- 18

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया होना (LLB) होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 22 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। हालांकि महिलाओं के लिए उम्र सीमा 22 से 40 साल है।

अप्लीकेशन फीस

न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जनरल/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देना होगी। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस 150 रुपये है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेन एग्जाम (लिखित) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अधिक संख्या में आवेदन हुए तो प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *