बारां 2मार्च । साइ्रबर थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते परिवादीगण के 2 लाख 35 हजार रूपये वापस बैेंक खातों में डलवाई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 02जनवरी 2023 को साईबर पुलिस थाना बारां का शुभारम्भ किया गया था, तत्पश्चात साइबर पुलिस थाना की टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीक एवं साईबर तकनीकों का उपयोग कर आमजन के साथ साईबर ठगी पर अंकुश लगाना प्रारम्भ कर दिया। दो माह की अल्प समयावधि में परिवादीगण को प्रारम्भिक सहायता पहुंचाते हुए गम्भीर मामलों में 6 प्रकरण पंजीबद्व किये गए। जिनका अनुसंधान किया जा रहा है। परिवादी कि राशि जो ठगों के बैंक खातें में साईबर थाना द्वारा फ्रिज करवाई है। उक्त राशि को वापस परिवादीगण को दिलवाये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
एसपी ने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन एवं नेत्रपाल सिंह थानाधिकारी साइ्रबर थाना के निर्देशन में साइबर थाना टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए परिवादीगण के 2 लाख 35 हजार रूपये वापस बैेंक खातों में डलवाये। परिवादी गिरीराज प्रसाद मरमीत पुत्र सुखराम निवासी आर.के गार्डन के पास न्यू नाकोडा कोलोनी बारां से बिजली का बिल पेंण्डिग होने के नाम पर 24550 एवं 49550 कुल 74,100 रूपये कि ठगी हुई जिनकी समस्त राशि साइबर पुलिस थाना कि कार्यवाही पर वापस परिवादी के बैंक खातें में प्राप्त हो गयी है। इसी तरह परिवादी हरिशंकर पुत्र लडूलाल निवासी केकाखेडी मांगरोल के एसबीआई क्रेडीट कार्ड को बंद करने का झांसा देकर 1,61,000 रूपये कि ठगी हुई राशि वापस परिवादी के खातें में प्राप्त हो गई है।
2023-03-02