मसूदा: उपखंड के ग्राम जयसिंहपुरा के राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने का ग्रामीणों ने मसूदा विधायक राकेश पारीक को ज्ञापन सौंपा। ग्राम जयसिंहपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या में काफी होने से गांव के बच्चों को आठवीं कक्षा से उच्च शिक्षा के लिए दूर दराज के क्षेत्र में जाना पड़ता है। जिससे इन बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने मसूदा विधायक राकेश पारीक को ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों हो रही परेशानी के बारे में बताया कि गांव में यातायात के साधन नहीं होने से बच्चों को दूसरे गांव में अध्ययन कार्य के लिए भेजने में परेशानी हो रही है। साथ ही विशेष कर इस परेशानी के चलते बालिकाओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना पूरा करने मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मसूदा विधायक राकेश पारीक से गांव के विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग की है।
2023-03-11