अजमेर, 11 मार्च (ब्यूरो): सम्राट पृथ्वीराज चौहन राजकीय महाविद्यालय के सिंधी विभाग से सेवानिवृत्त, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कमला गोकलानी प्रियदर्शनी अकादमी मुंबई के 39वें साहित्यिक अवार्ड कार्यक्रम में आगामी 15 मार्च को लक्ष्मी-नारी पोहानी सिंधी साहित्य अवार्ड से सम्मानित होंगी, जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह सहित 25 हजार रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के मराठी भाषा एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री दीपक वसंत कसारकर होंगे। मालूम हो कि डॉ.गोकलानी को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
2023-03-11