प्रवेश शुल्क की व्यवस्था समाप्त करने का आग्रह
उदयपुर, 4 अप्रेल ( ब्यूरो)। श्री सरदार स्वरुप श्याम मांजी का मंदिर बचाओ संघर्ष समिति, पार्षद, पूर्व पार्षदों अधिवक्ताओं व क्षेत्रीय नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विधायक धर्मनारायण जोशी के नेतृत्व में देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से मिला और मांजी मंदिर घाट (अमराई) स्थान के संरक्षण, विकास , प्रवेश शुल्क समाप्ति, स्थान की मर्यादा व पवित्रता बनाये रखने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने इस पौराणिक व धार्मिक स्थल पर प्रवेश शुल्क व्यवस्था समाप्त करने व प्री वेडिंग शूटिंग बंद करने की मांग की। इनका कहना था कि यह समाज का आस्थास्थल है, यहां आने के लिये प्रवेश शुल्क मुगलकाल के श्जजिया करश् के समान है। मांजी घाट पर परम्परागत रुप से मृत्यु के उत्तरकर्म, पिंड, तर्पण किया जाता रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि घाट पर कोई सुविधा नहीं, सफाई नहीं है, देवस्थान इस स्थान को भी राजस्व का साधन बना रहा है।
मांजी घाट पर मुख्य मंदिर में दर्शन का समय मात्र चार घंटे है। वहीं घाट के हनुमान मंदिर पर ताला लगा है। वहां शिव मंदिर धंस रहा है, घाट पर लगी पत्थर की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल, पार्षद मदन दवे, पूर्व पार्षद जगत नागदा, दिनेश गुप्ता, विजय प्रकाश विप्लवी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंघवी , महेन्द्र नागदा,योगेन्द्र दशोरा, भारत अजमेरा, गोपाल पालीवाल, भाजपा नेता निर्मल चौबीसा, पुरुषोत्तम सुखवाल, कमल कुमावत, राजेश स्वर्णकार, रोहित चौबीसा, जय सोनी, मीठालाल कुमावत, प्रहलाद कटारिया, पवन कुमावत हितेष वैष्णव, धीरज व्यास व दीपक कुमावत साथ थे।
2023-04-04