जैसलमेर 2 मार्च । जैसलमेर के पोकरण कस्बे के शिवपुरा कॉलोनी में एक भूखंड को लेकर विवाद के बाद मारपीट, झगड़े व खूनी संघर्ष में 9 जने घायल हो गए। इनमें से 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। इस संघर्ष में कई अन्य को भी चोटें लगी है। शिवपुरा कॉलोनी में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है।
आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे दोनों पक्षों में झगड़े व मारपीट के बाद खूनी संघर्ष हुआ। इसमें दोनों गुटों के शिवपुरा निवासी सरादीन (38) पुत्र हासमदीन, हासमदीन (60) पुत्र अमीरदीन, सुरमा (30) पत्नी सरादीन, मोइनीदीन (22) पुत्र हासमदीन, कुम्हारों की प्रोल निवासी मुकेशखां (22) पुत्र नसीरखां, रफीकखां (38) पुत्र नसीरखां, वहीदखां (24) पुत्र नसीरखां, फातमाखातुन (68) पत्नी नसीरखां व सिकंदरखां (25) पुत्र नसीरखां गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा अन्य भी कुछ लोगों को चोटें लगी। घायलों को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण 4 घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई, हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा सहित पुलिस बल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी तथा मामले की जांच शुरू की।
2023-03-02