आमेर-आमेर विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा 9092 मतों से जीते।

Share:-

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पुनिया को 9092 मतों से पराजित कर कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा विजय हुए।

प्रशांत शर्मा की जीत पर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता उनके घर पहुचकर दी बधाई ओर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की।

प्रशांत शर्मा विजयी होने के बाद अपने घर पहुचे ओर अपनी माताजी से आशीर्वाद लिया।

-आमेर।आमेर विधानसभा क्षेत्र में कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा ने 9092 मतों से विजयी हासिल कर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पुनिया को मात दी है।विजयी होते ही कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा अपने घर पहुचे ओर माताजी से आशीर्वाद लिया।कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा की विजयी की सूचना लगते ही विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता उनके घर पहुचने लगे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ओर आतिशबाजी की।कॉंग्रेस के प्रशांत शर्मा को 108914 मत मिले।वही भाजपा के सतीश पुनिया को 99822 मत मिले।तीसरे नम्बर पर विनोद जाट को 4326 मत मिले,चौथे नबंर पर राजकुमार बागड़ा 2585 मत मिले,पांचवे नम्बर पर ओमप्रकाश सैनी को 2202 मत मिले, छठे नम्बर पर आम आदमी पार्टी पी.एस. तोमर को 1412 मत मिले, सातवे नम्बर पर रविन्द्र कुमार यादव 1343 मत मिले, आठवें नम्बर पर हेमचन्द सैनी को 1010 मत मिले,नवे नम्बर पर बहुजन समाज पार्टी मुकेश कुमार शर्मा को 879 मत मिले, दसवें नम्बर पर कालूराम भावरिया को 795 मत मिले, ग्यारवें नम्बर पर मोहम्मद शफीक को 772 मत मिले, बारहवें नम्बर पर अयूब कुरेशी 689 मत मिले।आमेर विधानसभा क्षेत्र में 2,89,157 मतदाता है जिसमे से 2,24,260 मत गिरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *