38 हजार 427 मतों से जीते भाजपा के महेंद्र पाल मीणा

Share:-

जमवारामगढ़-
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जमवारामगढ़ विधानसभा से भाजपा के महेन्द्र पाल मीणा ने 1 लाख 41 हजार वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोपाल लाल मीना को 38 हजार 427 मतों से हराया। जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनमें से भाजपा के महेंद्र पाल मीणा ने 1 लाख 41हजार, कांग्रेस के गोपाल मीणा को 61 हजार 614 , आरएलपी प्रत्याशी रमेश सोलंकी को 1201 , निर्दलीय प्रत्याशी सुमन मीणा को 13 हजार 284 , कालूराम मीणा को 412 गिरिराज प्रसाद मीणा को 198 और एडवोकेट मानसिंह मीणा को 1138 वोट मिले। जबकि 1438 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं करते हुए उनका मत नाटो में दिया है। चुनावी नतीजे के अनुसार भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर रही है जबकि आरएलपी प्रत्याशी व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को 29520 वोट लाने थे लेकिन चुनावी मैदान में चुनाव लड़ने वाले 8 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सके। जमवारामगढ़ विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। वर्ष 2018 में भी कांग्रेस की तरफ से इस सीट के उम्मीदवार गोपाल मीणो ही थे तब उनको 89 हजार से अधिक वोट मिले थे वहीं भाजपा के महेंद्र पाल मीणा को 67 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। जीत के बाद भाजपाइयों ने डीजे के साथ महेंद्र पाल मीणा को मालाए और साफा बंधवाकर बधाई दी। इस दौरान महेंद्र पाल मीणा के कार्यालय पर सीताराम छापोला, जगदीश नोनपुरा, पुर्व सरपंच अशोक शर्मा, सेडूराम छावड़ी, सुरेन्द्र गौतम, राकेश शर्मा उर्फ डब्ल्यू, अंकुर माहेश्वरी सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *