1 अप्रैल से विद्यार्थियों को 75 किमी तक मिलेगी छूट, महिलाओं का किराया लगेगा आधा

Share:-

विधार्थियो को 75 किलोमीटर तक 50 प्रतिशत की छूट तो महिलाओ को 50 प्रतिशत छूट में यात्रा करने का मिला तोहफा

स्कूल जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की
रोडवेज बसों की यात्रा करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है कि 1 अप्रैल से उनकी स्कूल से घर जाने के लिए या फिर घर से स्कूल जाने के लिए 75 किलोमीटर तक के सफर में रोडवेज की साधारण एक्सप्रेस बस में छूट मिलेगी।

स्कूल के विद्यार्थियों को परिचय पत्र के आधार पर 1 अप्रैल से रोडवेज बस में यात्रा करने पर उनके निवास स्थान से 75 किलोमीटर तक दूर स्थित शिक्षण संस्थान आने जाने के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभी तक विद्यार्थियों को उनके निवास से 50 किलोमीटर दूर तक शिक्षण संस्थान जाने व आने के लिए किराए में छूट मिल रही है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के ताराचंद आजाद मुख्य प्रबंधक ब्यावर डिपो ने इस संबंध में सोमवार को बताया कि विधार्थियो को ब्यावर डिपो पर अपना फोटो और आधार कार्ड देकर आवेदन करना पड़ेगा उसके बाद जयपुर मुख्यालय से स्मार्ट कार्ड 10 से 15 दिन को अंदर आ जाएगा उसके बाद से विधार्थियो को विद्यालय से घर और घर से विद्यालय आने जाने मे 75 किलोमीटर के दायरे मे 75 प्रतिशत छूट मिलेगी और महिलाओ को सीधा टिकिट बुकिंग से 50 प्रतिशत छूट का टिकिट मिलेगा जिससे यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं आएगी ।

आवेदन करने के ई मित्र पर भी कर सकते आरएफआईडी की विभागीय वेबसाइट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद उसमें पूछे गए संपूर्ण जानकारी को भरना है। साथ ही उसमें अपनी फोटो और सिग्नेचर करने के बाद आपका स्मार्ट कार्ड आ जाएगा उसके बाद से आपको छूट मिलना शुरू हो जाएगी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषित किया था कि राजस्थान रोडवेज में जाने वाले अभ्यार्थियों को 75 किलोमीटर तक छूट दी जाएगी। इस सुविधा का फायदा आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से 1 अप्रेल से मिलेगा। कांग्रेस सरकार के इस बजट में एलान किया गया है कि हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स के लिए घर से सरत होगा। 75 किलोमीटर तक रोडवेज बस के सफर के लिए छात्रों को टिकट नहीं लेना होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया आधा हो जाएगा। इसके साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में 30 प्रतिशत किराए की छूट भी बरकरार रहेगी, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू की जा रही है। घोषणा के क्रियान्वयन की तैयारी की जा रही है।

इनका कहना

30 फीसदी की छूट रहेगी बरकरार, मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट में की गई थी घोषणा छात्र छात्राओं को 75 किलोमीटर के दायरे में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी तो महिलाओ को भी 50 प्रतिशत छूट सीधी मिलेगी जिससे यात्रा करने में आसानी मिलेगी अब क्रियान्वयन की तैयारी शुरू हो है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *