राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार हादसो में डेढ दर्जन लोग घायल

Share:-

तखतगढ 20 मार्च: राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के ब्यावर–पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में सोमवार को 5 किलोमीटर के दायरे में तीन से हादसो मे डेढ दर्जन करीब लोग घायल हुए है। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के उथमण गेट के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अरठवाडा कट के पास कार का टायर फटने से कार डिवाइडर पाकर गलत साइड पहुंच गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही उथम टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रॉला से मची भगदड़ में 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
ट्रक ने बाइक के मारी टक्कर
पालड़ी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि रेबारी वास उथमण निवासी मोटाराम (61) पुत्र दलाराम देवासी बाइक लेकर जैसे ही फोरलेन पर पहुंचा अचानक ही तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मोटाराम देवासी के सिर में चोट लगने पर बेसुध सा हो गया। हादसे की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची तथा प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर घायल को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात इन्हें सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

टायर फटने से दूसरे वाहन से टकराई कार,
वहीं दोपहर करीब 11 बजे दिल्ली से मेहसाणा गुजरात जा रही कार का अगला टायर अचानक फट गया। इससे ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया और कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरे साइड में जाकर अन्य वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों के मामूली चोटें आई। हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थानाधिकारी दल सहित पहुंचे।

ट्रक की चपेट में आए दो मजदूर
इधर-उधर सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे टोल प्लाजा पर ट्रॉला के अचानक ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे कार्य कर रहे एनएचएआई के श्रमिकों के ऊपर चढ़ गया। इससे श्रमिकों भगदड़ मच गई। इस हादसे में एनएचएआई के श्रमिक गंगा सिंह और सोमाराम पुत्र रूपाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। गंगा सिंह के सिर में डॉक्टर को टांके लगाने पड़े, जबकि सोमाराम को भर्ती कर इलाज शुरू किया।

बस का स्टेयरिंग फेल
सूरत से जोधपुर जा रही निजी ट्रैवल्स बस का स्टेयरिंग सोमवार सुबह करीब 7 बजे फेल हो गया। इससे बस में सवार करीब 15 सवारियों के चोटें लगी है। बस में 50 से अधिक सवारियां थी। हादसे के बाद एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों का मौके पर ही उपचार किया गया, जबकि बस कंडक्टर और ड्राइवर ने दूसरे वाहनों से अन्य सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *