सवाई माधोपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): चौथ का बरवाड़ा के शिवाड़ चौकी पुलिस के जवानों ने शिकार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह सारसोप के जंगलों में 3 नील गायों का शिकार कर जीप में ले जा रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जीप में आगे बैठे एक आरोपी ने बंदूक दिखाकर पुलिस को डराने की कोशिश की, लेकिन शिवाड़ चौकी के जवान मदन लाल बंजारा व अन्य जवानों ने जीप को रोक लिया। जिसके बाद पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान टोंक जिले की जीप के साथ उसके अंदर तीन नील गायों के शव भी बरामद किए है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी मेघराज बावरिया (21) पुत्र हरजी बाबरिया, राजेश बावरिया (21) पुत्र कैलाश बावरिया, आशम (32) पुत्र ईशा खान निवासीयान पीली तलाई जिला टोंक, कालू (20) पुत्र हरनाथ बावरिया निवासी चंदलाई जिला टोंक, धनराज (19) पुत्र शंभूलाल बावरिया निवासी करवाड जिला कोटा को पकड़ा है। जबकि दो आरोपी हथियार लेकर भागने में सफल हो गए।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में नीलगाय और अन्य जानवर के शिकार की लगातार शिकायत मिल रही थी। ऐसे में सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस पूरी रात क्षेत्र में चुपचाप ऑपरेशन की तैयारी करती रही। इसी दौरान अल सुबह 3:30 बजे के करीब एक जीप में शिकारियों के आने की सूचना मिली।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर सारसोप के पास आगे और पीछे जाने का रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस को देख कर आगे की सीट पर बैठे एक आरोपी ने बंदूक हवा में लहराकर पुलिस को डराने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए जीप पर ताबड़तोड़ लाठिया भांजकर मौके से चार आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं एक आरोपी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद सारसोप के जंगलों से पकड़ा लिया। जबकि दो आरोपी हथियार लेकर भागने में सफल हो गए। इसी के साथ ही वन विभाग को सूचना देकर पुलिस थाने में बुलाया गया है। जिसके बाद अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
2023-03-15