केकड़ी, 9 मार्च: घर से दूध लेने के लिए निकली एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी मंगलवार रात्रि को घर से दूध लेने के लिए निकली, मगर काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला। पीडि़त ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका जाहिर की है। नाबालिग किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
2023-03-09