जयपुर, 2 मार्च (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया और सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी। साथ ही इस बार सफलता प्राप्त नहीं कर सकने वाले विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे नियमित पढ़ाई और प्रयास जारी रखें।
स्टेट ओपन स्कूल की गत अक्टूबर एवं नवंबर माह में आयोजित परीक्षाओं में इस वर्ष कक्षा 10 का कुल परीक्षा परिणाम 68.23 प्रतिशत रहा। इसमें पुरुषों का परिणाम 63.49 प्रतिशत एवं महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 72.48 प्रतिशत रहा। मार्च-मई 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 49.97 प्रतिशत रहा, जबकि माह अक्टूबर-नवंबर की पूरक परीक्षा का परिणाम 18.26 प्रतिशत वृद्धि के साथ 68.23 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा 12 का कुल परीक्षा परिणाम 49.39 प्रतिशत रहा है। इसमें पुरुषों का परिणाम 52.07 प्रतिशत एवं महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 47.31 प्रतिशत रहा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम 20 स्थान में राज्य स्तर पर स्थान पर प्राप्त करने पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मानसरोवर, जयपुर के आठ विद्यार्थियों को मोमेन्टो देकर उनका अभिनन्दन किया।
2023-03-03