बयाना, 22 मार्च। चैत्र नवरात्र शुरू होने के साथ ही बुधवार से बयाना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा मां की भक्ति की लहर दिखाई दे रही है। लोगों ने बुधवार सुबह शुभ मुहूर्त देखकर घरों और मंदिरों में विधि-विधान से घट स्थापना की। नवरात्रि के लिए मंदिरों में रंगीन लाइटों से डेकोरेशन कर बंदनवार सजाई गई हैं। इस बार नवरात्र पूरे 9 दिन के रहेंगे। माता रानी इस बार नौका पर सवार होकर पृथ्वी लोक पर आ रही हैं। इसे शुभ संयोग के रूप में देखा जा रहा है। नवरात्रि के दौरान देवी मां के भक्त पूरे 9 दिन तक व्रत उपवास रखकर मां की आराधना में लीन रहेंगे। सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का ताता लगा हुआ है। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की गई। उधर, जिले के प्रमुख आस्था धाम श्री कैलादेवी झील का बाड़ा में देवस्थान विभाग की ओर से चैत्र नवरात्र लक्खी मेला की शुरुआत हो गई। राजराजेश्वरी कैला माता का विशेष श्रृंगार किया गया है। यहां आचार्य धरणीधर महाराज और संजय वैदिक के सानिध्य में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच घट स्थापना की। इस दौरान बयाना एसडीएम और मेला मजिस्ट्रेट अमीलाल यादव, डीएसपी दिनेश यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल, देवस्थान विभाग के इंस्पेक्टर और मेला प्रभारी रंजीत सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा,पटवार संघ अध्यक्ष रोहित जांगिड़, मंदिर महंत ब्रजकिशोर शर्मा आदि भी मौजूद रहे। 11 पंडितों की टीम ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में शतचंडी अनुष्ठान शुरू किया है। पहले दिन कई स्थानों से पदयात्राएं भी कैलादेवी पहुंची और नगाड़ों- डमरू की धुन पर माता रानी को भेंट अर्पित की। श्रद्धालु माता रानी को हलवा, चना, बीड़ा, पान, बताशे का भोग अर्पित कर रहे हैं। मेले में पूजा सामग्री, घरेलू उपयोग के सामानों, खेल खिलौनों, खानपान की कई दुकानें सज कर तैयार हो गई हैं। देवस्थान विभाग ने लक्खी मेले में 225 दुकानों के आवंटन से कुल 43 लाख रुपए की आय की है ।मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। डीएसपी दिनेश यादव और बयाना एसएचओ हरि नारायण मीणा खुद मौके पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था की स्थिति संभाल रहे हैं। मेले के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से बार-बार पब्लिक अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को जेबकटों और चैन पार करने वाले बदमाशों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।
2023-03-23