उदयपुर News : खेरवाड़ा क्षेत्र में दो भाइयों ने मिलकर की चाचा की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया एरेस्‍ट

Share:-

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के उपला फला गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात से पहले तीनों ने मिलकर बीड़ी पी थी और इसी दौरान कहासुनी होने पर दोनों भाइयों ने मिलकर अपने चाचा पर लोहे के सरिये और तलवार से हमला कर दिया था। वारदात के बाद फरार हुए भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया, जिन्हें बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम होली के दिन बताई जा रही है। जहां खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बंजारिया पंचायत के उपला फला गांव में प्रभुलाल डामोर के बेटे विकास ओर जयेश ने पास ही दूसरे मकान में रह रहे अपने 51 वर्षीय चाचा बंशीलाल डामोर पुत्र बकसी डामोर की हत्या कर दी। घटना से पहले तीनों ने मिलकर बीड़ी पी थी। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी होने पर दोनों भाइयों ने मिलकर सरिए और तलवार ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। जिसमें बंशीलाल डामोर की घटनास्थल पर मौत हो गई। खेरवाड़ा थानाधिकारी साबिर खान ने बताया कि प्रभुलाल डामोर और उसके छोटे भाई बंशीलाल के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। हत्या के बाद दोनों भाई फरार हो गए थे, जिन्हें बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। उनसे हत्या में उपयोग लिया सरिया और तलवार बरामद की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *