भींडर में पुलिस की डोडा—चूरा तस्करों से भिडंत, थानाधिकारी बाल—बाल बचे

Share:-

एक कार पलटी दूसरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, तस्कर डंपर छोड़ भागे, उसमें मिला 1139 किलो डोडा चूरा बरामद

उदयपुर, 28 अक्टूबर(ब्यूरो): जिले के भींडर क्षेत्र में बीती रात पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पीछा करने पर तस्करों ने डंपर के जरिए पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी। जिसमें पुलिस की एक कार पलट गई और उसमें बैठे थानाधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी बाल—बाल बच गए। जबकि दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस सबके बावजूद पुलिस तस्करों को पकड़ नहीं पाई। तस्कर अपना डंपर छोड़कर फरार हो गए, जिसमें पुलिस ने 1139 किलो डोडा बरामद किया। घटना को लेकर पुलिस ने दो अलग—अलग मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत जबकि दूसरा मामला सेवा कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश तथा नाकाबंदी तोड़कर फरार होने का है।

भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि बीती रात नेशनल हाईवे-48 पर नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट के आ रहे डंपर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने डंपर की स्पीड कम कर दी तो पुलिसकर्मी पास जाने लगे, तभी चालक ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी और बैरिकेड्स को टक्कर मारकर भागने लगा। पुलिस ने अपनी कार से डंपर का पीछा किया तो रास्ते में चालक ने डंपर से कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। इसमें वह खुद सवार थे। हादसे में उनके साथ सवार अन्य पुलिसकर्मी बाल—बाल बच गए। दूसरी कार से कांस्टेबल कानाराम ने डंपर का पीछा करना जारी रखा। उसने अपनी कार डंपर के आगे ली और उसे रोकने का प्रयास किया। डंपर चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक डंपर को ढूंढिया महादेव से कीर की चौकी की तरफ भग्गीमा का खेड़ा रोड पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर से 59 प्लास्टिक के कट्टे जब्त किए। जिनमें 1139 किलो 62 ग्राम डोडा-चूरा जब्त किया गया। उन्होंने बातया कि इस घटना में पुलिस की दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है। पुलिस डंपर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने में जुटी है।
भींडर में पुलिस की डोडा—चूरा तस्करों से भिडंत, थानाधिकारी बाल—बाल बचे

एक कार पलटी दूसरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, तस्कर डंपर छोड़ भागे, उसमें मिला 1139 किलो डोडा चूरा बरामद
उदयपुर, 28 अक्टूबर(ब्यूरो): जिले के भींडर क्षेत्र में बीती रात पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पीछा करने पर तस्करों ने डंपर के जरिए पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी। जिसमें पुलिस की एक कार पलट गई और उसमें बैठे थानाधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी बाल—बाल बच गए। जबकि दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस सबके बावजूद पुलिस तस्करों को पकड़ नहीं पाई। तस्कर अपना डंपर छोड़कर फरार हो गए, जिसमें पुलिस ने 1139 किलो डोडा बरामद किया। घटना को लेकर पुलिस ने दो अलग—अलग मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत जबकि दूसरा मामला सेवा कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश तथा नाकाबंदी तोड़कर फरार होने का है।

भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि बीती रात नेशनल हाईवे-48 पर नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट के आ रहे डंपर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने डंपर की स्पीड कम कर दी तो पुलिसकर्मी पास जाने लगे, तभी चालक ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी और बैरिकेड्स को टक्कर मारकर भागने लगा। पुलिस ने अपनी कार से डंपर का पीछा किया तो रास्ते में चालक ने डंपर से कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। इसमें वह खुद सवार थे। हादसे में उनके साथ सवार अन्य पुलिसकर्मी बाल—बाल बच गए। दूसरी कार से कांस्टेबल कानाराम ने डंपर का पीछा करना जारी रखा। उसने अपनी कार डंपर के आगे ली और उसे रोकने का प्रयास किया। डंपर चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक डंपर को ढूंढिया महादेव से कीर की चौकी की तरफ भग्गीमा का खेड़ा रोड पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर से 59 प्लास्टिक के कट्टे जब्त किए। जिनमें 1139 किलो 62 ग्राम डोडा-चूरा जब्त किया गया। उन्होंने बातया कि इस घटना में पुलिस की दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है। पुलिस डंपर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *