यज्ञ नगरी में निकली नववर्ष पर विशाल शोभायात्रा , केसरिया रंग में सराबोर हुआ जहाजपुर

Share:-

<a href=”https://go.fiverr.com/visit/?bta=522380&nci=16949″ Target=”_Top”><img border=”0″ src=”https://fiverr.ck-cdn.com/tn/serve/?cid=24549024″ width=”728″ height=”90″></a>

जहाजपुर (ओम डाणी) । हिंदू नव वर्ष के अवसर पर यज्ञनगरी भव्य केसरिया रंगों से सराबोर हो गई । सनातन हिंदू उत्सव समिति व अन्य कई हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू नव वर्ष के पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली। सभी भक्तों ने हाथ में केसरिया ध्वज लेकर श्रीराम के जयकारों के साथ शोभा यात्रा बागर के बालाजी से प्रारंभ की जो तकिया मस्जिद से होते हुए महाराणा प्रताप पार्क, सादर बाजार अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अन्त में बागर के बालाजी प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में संगठनों के पदाधिकारी केसरिया साफा व भगवा ध्वज धारण किए जय श्री राम का नारा से पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था. शोभा यात्रा में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। बच्चियों ने सिर पर केसरिया साफा और हाथ में भगवा ध्वज लिए हुए शोभायात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के ओम कांटिया, जगदीश सोनी, गणेश राडी, शिवचरण शर्मा, दुर्गा लाल माली, ओम स्वर्णकार, सत्यवान सोनी, जगदीश लक्षकार, घनश्याम जोशी, अनिल जैन, देवेंद्र सिंह राणावत, जमना लाल माली, राजेंद्र आगाल, गोकुल खटिक, कैलाश रेगर, विश्व हिंदू परिषद के शशि कांत पत्रिया, महेंद्र खटीक, दीपक रेगर, जित्रेंद्र मीणा, संघ के दीपक गुजराती, अशोक सोनी, नवरत्न तेली, गणेश गुजराती, मनीष जैन, विशाल खटीक सहित कई धर्मावलंबी उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद ने किया प्रसाद वितरण

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओम डाणी ने बताया कि नव वर्ष के पर्व को लेकर जहाजपुर भारत विकास परिषद द्वारा मिश्री व मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। शोभा यात्रा के दौरान भी परिषद के द्वारा नगरवासियों को मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान घनश्याम नागोरी, दामोदर शाह, मनोज अग्रवाल, योगेन्द्र गहलोत प्रमेन्द्र सुवालका, अनिल जोशी आदि। नववर्ष पूर्व संध्या पर भी रंगोली से भारत माता का चित्र बनाकर आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *