तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुली, दो डिग्री तक गिरा तापमान

Share:-

जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर जोधपुर में साफ नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक दिन पहले गुरुवार को शहर में कई बार बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद आज दोपहर यहां शहर में अधिकाशं क्षेत्रों में कुछ देर के लिए जमकर बादल बरसे। करीब आधे घंटे चली बरसात में शहर को भीगो दिया। तेज बारिश के कारण यहां सड़कों पर पानी बहने लग गया। बारिश के कारण यहां तापमान में भी गिरावट आई है। करीब दो डिग्री तक तापमान कम हो गया है।
राजस्थान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टबेंस के एक्टिव होने का असर जोधपुर में नजर आया। दोपहर में तेज गर्जना के साथ बारिश से सड़कें भीग गई। शहरभर में मेघ गर्जना के साथ कही हल्की व कही तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे चली बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। इससे पहले आज दिन की शुरुआत तपते सूरज के साथ हुई थी। ऐसे में दोपहर 12 बजे तक का तापमान 30 डिग्री रहा। करीब डेढ़ बजे के बाद शुरू हुई बरसात ने दो डिग्री पारा गिरा दिया। बरसात के बाद 28 डिग्री तापमान रहा।

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर सहित सीकर, अलवर, नागौर, झुंझुनू, चूरु, भरतपुर, बीकानेर, धोलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी आशंका है। राजस्थान में शनिवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तीन अप्रैल से फिर से एक नया सिस्टम सक्रिय होने से जोधपुर में भी आंधी व बरसात की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में यह छठा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे बारिश और ओलावृष्टि होगी। 25 दिनों से लगातार एक के बाद एक सिस्टम बनने के कारण इस बार मार्च में गर्मी का असर मिलाजुला रहा। मौसम बदलने से मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बनने की संभावना है। इससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं और कहीं- कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *