जाली मुद्रा के व्यापार में सलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

Share:-

झालावाड़ पुलिस कोतवाली द्वारा जाली मुद्रा के व्यापार में सलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 24.01.2023 को थाना झालरापाटन स्थित चन्द्रावती कॉलोनी सूरजपोल नाका झालरापाटन स्थित एक रिहायसी मकान से 200 रूपये मूल्य वर्ग के 1232 नकली नोट अर्थात कुल 2,46,400 रूपये राशि के जाली नोट व जाली मुद्रा तैयार करने में काम आने वाली सामग्री जप्त की गयी थी जाली मुद्रा के अवैध व्यापार में शामिल 1. टिया उर्फ टिव्कल 2. मनीष चौधरी को पूर्व में गिर0 किया जा चुका था। इसी क्रम में शुक्रवार को अभियुक्त सुरेश कुमार गुर्जर निवासी सातलखेडी थाना सुकेत को थानाधिकारी थाना कोतवाली मय टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर झालरापाटन में जाली मुद्रा के व्यापार की शिकायत प्राप्त होने पर जाली मुद्रा के व्यापार का पर्दाफाश कर 02 मुलजिमान को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन जाली मुद्रा के व्यापार में सलिप्त अन्य वांछित बदमाश बाद घटना फरार हो गये फरार बदमाशान की गिरफ्तारी हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीलाल मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री ब्रजमोहन मीणा के निकटतम सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली श्रीमति चन्द्रज्योति पु. नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया । वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत दिनांक 31.03.2023 को थाना कोतवाली टीम द्वारा नकली मुद्रा के व्यापार में वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार गुर्जर के बारे में पता चलने पर त्वरित एक्शन प्लान के तहत अभियुक्त के ठिकाने पर दबिश देकर अपराधी पर शिंकजा कसते हुये अभियुक्त सुरेश कुमार गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *