भीलवाड़ा । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन, राजस्थान) विशाल बंसल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में आयोजित बलवा परेड में स्टेन सैल फटने से सिपाही जख्मी हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एडीजीपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर सिपाही की कुशलक्षेम पूछी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल बुधवार को भीलवाड़ा के वार्षिक निरीक्षण पर आये हुये हैं। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह पुलिस लाइन परेड़ ग्राउंड में बलवा परेड का आयोजन किया गया। प्रतापनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में चल रहे इस आयोजन के दौरान पुलिस लाइन के जवान सांवरलाल (678) के उपर स्टेन सैल फट गया। इससे यह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कमर में गंभीर चोट आई। अचानक इस हादसे से ग्राउंड में मौजुद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
घायल जवान को तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उधर, हादसे के बाद एडीजीपी बंसल, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के साथ ही अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सांवरलाल की कुशलक्षेम पूछी।
2023-04-05