जोधपुर। राजस्थान में पहली बार जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 18 से 20 मार्च तक राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अन्तर्गत किया जा रहा है।
अकादमी की अध्यक्षा बिनाका जेश मालू ने बताया कि इस महोत्सव में देश-विदेश के 6 चयनित नाटकों का मंचन डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज के सभागार में सांय 6.30 बजे से किया जाएगा। इनमें भूमि, पीछा करती परछाई, हमारी नीता की शादी, बालीगंज एवं धी (दुबई), टू किल और नॉट टू किल (उज़्बेकिस्तान) नाटकों का मंचन शामिल है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना दिन में रंग संवाद का रचनात्मक आयोजन भी होगा, जिसमें देश प्रदेश के प्रतिष्ठित नाटककर्मी में हिस्सा लेंगे।
2023-03-09