मेहंदीपुर बालाजी, 14 मार्च (ब्यूरो): अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मेहंदीपुर बालाजी से जुड़े अपने रोचक किस्से के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मुझे लगभग बालाजी दरबार में आते हुए 20 साल हो गए हैं, लेकिन जब पहली बार आया तो मैं कुछ मांगने नहीं आया था। एक बार जब शाम को आरती के समय आया हुआ था तो आरती में बैठा था। उस समय आरती चल रही थी तो मेरी आंखों में आंसू थे, क्यों निकले कैसे निकले। ये बालाजी महाराज की कृपा थी। हमारे देश की संस्कृति, इतिहास रामजी के जहां चरण पड़े रामसेतु पर बहुत बड़ी आफत आने वाली थी। इस दौरान मेरे मन में विचार आया और भगवान के चरणों में शीश नवाकर विनती की और बाहर आ गया। उसी वक्त मैंने बालाजी महाराज से जो मांगा मुझे उसके समाचार उसी वक्त रेडियो पर प्राप्त हो गए। राष्ट्र के लिए मैंने जो मांगा मुझे उसी वक्त हनुमानजी ने दिया। उसके बाद से ही मैं मंगलवार या शनिवार को बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए जरूर आता हूं।
2023-03-15