शहर में ट्रांसफार्मर गिरा, मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा

Share:-

भीलवाड़ा शहर में मुख्य डाकघर के पास सोमवार सुबह बिजली का ट्रांसफार्मर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्यूंकि इस ट्रांसफार्मर से सटाकर चाट-पकौड़ी का ठेला लगता है, जहां भीड़ तो रहती ही है, साथ ही ठेले में गैस सिलेंडर भी रहते हैं। उधर, अचानक घटी इस घटना से क्षेत्रीय व्यापारियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोल प्याऊ से नगर परिषद जाने वाले मार्ग पर बाजार नंबर दो चौराहे पर बिजली का एक ट्रांसफार्मर लगा है, जो सोमवार सुबह करीब दस बजे अचानक जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर भभका नहीं, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से सटाकर एक चाट-पकौड़ी का ठेला लगता है, जिसमें गैस सिलेंडर रखे होते हैं। अगर आग लगती तो जान-माल को नुकसान होता। लोगों का कहना था कि ये ही घटना अगर शाम को होती तो भी बड़ा हादसा हो सकता था। यहां चाट-पकौड़ी के इस ठेले व चौराहे पर शाम को काफी भीड़ रहती है। प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस ट्रांसफार्मर में एक बार शॉर्ट सर्किट हो चुका है।
शहर में कई जगह मंडरा रहा है इस तरह का खतरा
शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां फुटपाथी दुकानदार ऐसे ट्रांसफार्मरों के नीचे बैठकर काम-धंधा करते हैं। कहीं ठेले भी लगते हैं। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। ऐसा भी नहीं कि विद्युत विभाग इन स्थानों से अनभिज्ञ है, सब कुछ जानते हुये भी मुकदर्शक बना हुआ है। ऐसे में यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *