सेमुमा कन्या विद्यालय के गेट पर जमा है कीचड़, छात्राओं को हो रही है खासी दिक्कतें, समाधान की लगाई गुहार

Share:-

भीलवाड़ा शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का रास्ता छात्राओं के लिए मुश्किल भरा है। छात्राओं को हर रोज कीचड़ और दूषित पानी से गुजरना पड़ता है। लंबे समय से विद्यालय गेट के बाहर की स्थित खस्ताहाल है। इस सड़क की सूरत बरसात के बाद पूरी तरह बिगड़ चुकी है। ऐसा भी नहीं है कि स्कूल प्रबंधन, शिक्षा अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला नहीं है। मगर किसी तरह का समाधान होता नजर नहीं आ रहा। बड़ी संख्या में छात्राओं के आने-जाने का यही सुगम रास्ता था, जो अब समस्याओं से भरा हुआ है।

गीले हो जाते हैं जूते मौजे, पढ़ाई में नहीं लगता मन
स्टूडेंट्स का कहना है कि वे घर से जूते- मौजे पहनकर आती हैं। स्कूल गेट पर जमा पानी से होकर उन्हें स्कूल के अंदर जाना पड़ता है, जिससे जूते मौजे गीले हो जाते हैं। उन्हें गीले जूते मौजे पहने ही क्लास रूम में बैठना पड़ता है। ऐसे में उनका पढ़ाई में मन नहीं लग पाता है। वहीं जूते मौजे गीले होने पर यह अगले दिन तक सूख नहीं पाते हैं। ऐसे में उन्हें चप्पल पहन कर आना पड़ता है। स्कूल मार्ग की टूटी सड़क से भी वे परेशानी झेल रही हैं। उनका कहना है कि स्कूल गेट पर गन्दा पानी जमा होने के कारण बदबू हमेशा आती रहती। इसलिए इसका समाधान तुरंत किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *