जैसलमेर के मिल्ट्री स्टेषन में तैनात सेना के जवान ने अपने क्वार्टर के पास पेड़ से फांसी का फंदा लगातर आत्महत्या कर दी, यह घटना सोमवार दिन की हैं जिसकी जानकारी देर रात मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर सैन्य अधिकारियों के सुपुर्द किया व मामले की जांच शुरु करी। मृत्यु के कारणो के बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई हैं लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि किसी घरेलू कारणवष सेना के जवान ने यह कदम उठाया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
पुलिस कोतवाली एस.एच.ओ भवानी सिंह ने बताया कि जैसलमेर के मिल्ट्री स्टेषन में ब्रिगेड हेडक्वार्टर में तैनात सेना के जवान मोहम्मद हाकिम उम्र 30 साल पुत्र मोहम्मद हारुम निवासी मेवात हरियाणा अपनी पत्नी व 2 बच्चो के साथ मिल्ट्री स्टेषन में ही एक आवासीय क्वार्टर में रहता था। सोमवार दिन में घर से बगैर बताया वह गायब हो गया, जब देर सांय तक वो घर नही लौटा तो पत्नी ने सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी व इसकी तलाष शुरु हुई तो मिल्ट्री स्टेषन में सुनसान इलाके में एक पेड़ से इसका शव लटकता हुआ मिला। शव के पास से किसी प्रकार का कोई सोसाईड नोट नही मिला हैं।
उन्होने बताया कि देर रात ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा सैन्य अधिकारियों के सुपुर्द किया। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया हैं, संभवतः घरेलू विवाद ही आत्महत्या का कारण हो सकता हैं। पुलिस ने मृतक का मोबाईल जब्त कर लिया हैं व जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं।