24 फरवरी 2023 को दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर तथा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर सैनी जागृति संस्थान में सर्व समाज खंडेला को साथ लेकर 10 मार्च 2023 को खंडेला पुलिस थाने का घेराव किया था तत्पश्चात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दूसरे आरोपी के बारे में प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बातचीत में समाज को आश्वासन दिया गया था कि दो-तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उपरोक्त घटना जिस होटल में हुई थी उस होटल राजविलास पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए आज समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी खंडेला से मिला तथा उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तथा समाज ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 10 दिन में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समाज सर्व समाज के साथउग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान इस दौरान सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी सचिव शंकर लाल सैनी कोषाध्यक्ष सुभाष सैनी पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सैनी पार्षद पवन कुमार सैनी आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम सैनी संस्था के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
2023-04-04