टोंक news : पायलट पूरी सजगता के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय

Share:-

पायलट गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं आम कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर जाकर उन्हें सक्रिय करने का काम कर रहे है

टोंक: पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट पूरी सजगता के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं आम कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर जाकर उन्हें सक्रिय करने का काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन से पूर्व उप-मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आम जनता से मिल रहे हैं, उनका दुख दर्द जान रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं । यही नहीं शहर में कांग्रेसी नेता दिनेश चौरसिया के यहां वह सबसे पहले पहुंचे, जहां उनके अभूतपूर्व स्वागत हुआ, जो कि देखने लायक था, फिर अकबर खान ने भी हमेशा की तरह ऐतिहासिक स्वागत किया, इसके बाद वे बैरवा धर्मशाला पहुंचे, जहां बैरवा समाज की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिकिशन शर्मा कर सलाहकार के घर भी चाय पर पहुंचे, जहां भी उनका स्वागत हजुआ। पायलट से माली समाज का एक शिष्टमंडल दो दिन पूर्व जयपुर में मिला था तो माली समाज के वोट जो कि टोंक में भाजपा के माने जाते हैं में सेंध लगाने के लिए वे माली समाज के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंगोदिया के यहां भी चाय पर गए, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। सिंगोदिया का कहना है कि जो भी पार्टी समाज का हित देखेगी उसे ही वोट देंगे। इसके बाद वे दिवंगत नईम बाबा व रईसा बी के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दी, वे जहां भी गये लोगों से सहज सुलभ होकर मिले, जिससे लोगों की नाराजगी भी दूर होती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *