अब प्रशासन हुआ पूरी तरह अलर्ट, दौसा में पैरामिलिट्री की करीब 70 कंपनियां रहेगी चुनाव के दिन मौजूद

Share:-

अप्रिय घटना होने पर 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस बल
प्रत्येक बूथ पर रहेगा भारी पुलिस जाब्ता

शादी में गिफ्ट दिया या फिर वोट मांगे तो खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा

दौसा, 23 नवंबर : चुनाव प्रचार का दौर लगभग थम गया है और अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है, चुनाव की दृष्टिकोण से संवेदनशील दौसा जिले को लेकर दौसा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। दौसा में करीब 70 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां चुनाव के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। ऐसे में प्रत्येक बूथ पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा और क्विक रिस्पांस के लिए प्रशासन ने 10 मिनट का समय रखा है। ऐसे में किसी भी जगह अप्रिय घटना होने की सूचना मिलने के 10 मिनट में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचेगा साथ ही दौसा में भारी संख्या में रिजर्व पुलिस बल, पैरामिलिट्री कंपनी, दौसा पुलिस के जवान, RAC, होमगार्ड आदि भी मौजूद हैं। ऐसे में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तर के लिए तैयार किया है। इधर आज दौसा के पीजी कॉलेज में मतदान के दौरान मौजूद रहने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई साथ ही डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा की शादी समारोह का टाइम है ऐसे में प्रत्येक प्रत्याशी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, प्रत्याशियों ने शादी में जाकर यदि पार्टी का सिंबल के आधार पर वोट मांगा तो पूरी शादी का खर्चा प्रत्याशी खाते में जोड़ दिया जाएगा साथ ही शादी में प्रत्याशियों के द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट आदि पर भी नजर रखी जाएगी और गिफ्ट को भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।
एसपी वंदिता राणा ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चुनाओ में व्यवधान डालने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *