चित्तौड़गढ़, डबल इंजन सरकार भी बनेगी और विकास भी डबल होगा – राजवी

Share:-

31 अक्टूबर, आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में डबल इंजन सरकार बनेगी भी और विकास भी डबल होगा। भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है इसलिए विरोध चलता रहता है। मेरी प्राथमिकता महिला सुरक्षा व अपराध मुक्त चित्तौड़ बनाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने मंगलवार दोपहर को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

पत्रकार वार्ता के दौरान नरपतसिंह राजवी ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बाहरी प्रत्याशी बोलकर उनका निरन्तर विरोध तो किया जा रहा है लेकिन क्या आक्या गांव चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित है? उन्होने कहा कि मैं पार्टी का निश्ठावान कार्यकर्ता हूं और पार्टी मुझें टिकिट नही भी देती तो भी मैं पार्टी आदेश मानकर बैठ जाता। भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है इसलिए विरोध चलता रहता है। उन्होने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वे प्रयास करेंगे कि केन्द्र सरकार की विश्वकर्मा योजना के माध्यम से छोटे उद्योगों का विकास करके ग्रामीण रोजगार का सृजन करते हुए क्षेत्र का विकास करें। स्टार्ट अप के लिए भी तकनीकी शिक्षा पर विशेश जोर दिया जायेगा। राजवी ने कहा कि चित्तौड़ उनके लिए नया नही है। अपने पूर्व के कार्यकाल में उनके द्वारा कराये गये विकास विशेशकर श्रीसांवलिया चिकित्सालय परिसर, गांधीनगर कन्या महाविद्यालय, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग आदि को गिनाते हुए उन्होने कहा कि स्थानीय उद्योगों में युवाओं को रोजगार उनकी हमेश की तरह प्राथमिकता रहेगी साथ ही नीमच की मण्डी की तरह यहां की मण्डी में भी सुधार कर विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि 70 वर्शो में जो काम व विकास नही हुआ वह मेरे दो कार्यकाल में हुए है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि पार्टी अभी लिबरल है और षीघ्र ही पार्टी प्रदेश कार्यालय से भी लेटर जारी हो जायेगा कि पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी ही सिम्बोल का इस्तेमाल कर सकता है। राजवी ने बताया कि जिला भाजपा की ओर से तो आज लेटर जारी भी हो चुका है कि अनाधिकृत रूप से पार्टी सिम्बोल का इस्तेमाल नही करे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मीट्ठूलाल जाट, महिला मोर्चा की वीणा दशोरा, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेन्द्र कंवर, अल्पसंख्यक मोर्चा के एम.डी.षेख, सी.पी. नामधराणी, हर्शवर्धनसिंह, रघु षर्मा, रणजीतसिंह भाटी, गौरव त्यागी, सागर सोनी एवं सभी मण्डल अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *