जोधपुर। शहर के झालामंड चौराहे के पास से निकल रही एक कार में निजी बस की टक्कर से आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार सवार जोधपुर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। वही कार सवार ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मांगू सिंह चौहान अल्टो कार लेकर मोगड़ा वर्कशॉप से जोधपुर की तरफ आ रहा था। झालामंड चौराहे के पास पहुंचने पर उसे एक निजी बस ने टक्कर मार दी। इससे अचानक ही कार में आग लग गई। मांगू सिंह ने तुरंत ही कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से उसका चेहरा मामूली जल गया। देखते देखते कार आग का गोला बन गई इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों के अंदर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सड़क पर आग का गोला बनी इस कार को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद झालामंड चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
2023-03-23