जोधपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को जोधपुर आएंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला 25 मार्च को सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर हवाई मार्ग से सुबह 8.20 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे केरू में आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से नवनिर्मित बालिका विद्यालय के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.15 बजे वे हेलिकॉप्टर से नागौर के कालवी गांव जाएंगे जहां समाजसेवी लोकेंद्र सिंह कालवी के परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। कालवी से कुचामन में दिवंगत पूर्व विधायक हरीश कुमावत के परिजनों से भेंट कर संवेदना जताएंगे।
वहां से बिरला शाम 4.15 बजे जयपुर पहुंचंगे जहां वे जेएलएन मार्ग पर आरएएस क्लब में आरएएस एसोसिएशन के 16वें सम्मेलन में भाग लेंगे। बिरला शाम छह बजे से राजभवन में प्रबुद्धजन से भेंट करेंगे। वे रात 10 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंग।