झालावाड़ जिले की भालता पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त, एक तस्कर गिरफतार

Share:-

राजस्थान के झालावाड़ के भालता थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर के कब्जे से 22 किलो 100 ग्राम
अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जिसकी कीमत 3,30,000 रूपये जब्त कर एक गिरफतार किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड ऋचा तोमर ने बताया कि त्रसंगठित अपराध, अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भालता द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.12.2023 को देर रात्रि में 22 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त कर मुलजिम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने बताया की जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं राजेन्द्र कुमार रावत पुलिस उप अधीक्षक वृत अकलेरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना भालता अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में टीम द्वारा रात्रि गस्त एवं नाकाबंदी के दौरान बहेडी खुर्द तिराया के पास से अभियुक्त चम्पालाल पुत्र गोपीलाल जाति तंवर उम्र 45 साल निवासी उंचाखेडा थाना भालता द्वारा अवैध अफिम डोडा चुरा को कटटे में भरकर ले जाते हुये से 22 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा ले जाते हुये से अवैध डोडा चुरा जब्त कर मुलजिम को गिरफतार किया गया। जिस पर प्रकरण सं 288/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कहां से ला रहा था एवं कहां लेकर जा रहा था के बारे मे गहनता से अनुसंधान थानाधिकारी थाना घाटोली द्वारा जारी है। जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की अनुमानित किमत 3,30,000 रूपये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *