239 बूथों पर मतदाताओं ने किया 76.50 प्रतिशत मतदान

Share:-

जमवारामगढ़, 25 नवंबर:
राजस्थान में नई सरकार के गठन को लेकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए किए गए मतदान छुटपुट घटनाओं को छोडक़र शांति पूर्वक सम्पन्न हो गये। पहली बार वोट देने वाले युवाओं में खासा उत्तसाह देखने को मिला। जमवारामगढ़ विधानसभा में 239 बूथों पर लगभग 2 लाख 31 हजार मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था। मतदाताओं उत्साह दिखाते हुए मतदान किया जिसके चलते मतदान का कुल 76.50 प्रतिशत हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सील और सुरक्षित करना शुरू कर दिया था। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गई। मतदान को लेकर खासकर प्रथम बार वोट देने वाले युवक युवतियों मे काफ ी उत्साह देखने को मिला। रुपवास मतदान केंद्र पर नव विवाहित दंपती दुल्हा और दुल्हन ने भी उत्साहित होकर मतदान किया। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गज्जाजी चारणवास के कमरा नंबर 2 व 4, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमवारामगढ़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा ब्रह्माणान, महात्मा गांधी स्कूल बाढ़ रसूलपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामनवास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोबाड़ी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा में ईवीएम में खराबी आ जाने के कारण रिर्टनिंग अधिकारी चिमनलाल मीणा द्वारा तुरंत ईवीएम बदली गई।
बिसोरी में ईवीएम हुई खराब
इसके बाद दोपहर करीब पोने बारह बजे मतदान केंद्र बिसोरी में अचानक ईवीएम में खराबी आ जाने के कारण करीब दस मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसके ईवीएम बदलकर मतदान पुन: चालू करवाया गया। मतदान को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्र बाढ़ बूज पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। मतदान की धीमी गति के कारण अनेक मतदान बूथों पर शाम 6 बजे बाद भी मतदाताओं की कतार लग रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *