रतनगढ़ : रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ी दो करोड़ रुपए की डोडापोस्त

Share:-

66 कट्टों से की 1350 किलो डोडापोस्त को बरामद,
प्याज के कट्टों के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे डोडापोस्त,
चित्तौड़गढ़ से मिनी ट्रक में लेकर जा रहे थे हरियाणा,
हरियाणा निवासी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद चूरु जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले की रतनगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपए की डोडापोस्त को बरामद किया है। आरोपी प्याज के कट्टों के नीचे डोडापोस्त छुपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने हरियाणा निवासी तीन जनों को गिरफ्तार कर मिनी ट्रक को जब्त किया है। मामले के अनुसार चित्तौड़गढ़ से मिनी ट्रक में प्याज भरकर हिंसार निवासी 40 वर्षीय चालक धर्मपाल, 21 वर्षीय नरेश एवं 54 वर्षीय सुरेश प्याज के कट्टों के नीचे डोडापोस्त छुपाकर ले जा रहे थे, कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल विक्रम व धन्नाराम की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव मालासर के पास मेगा हाइवे पर मिनी ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, जिस पर पुलिस को 66 कट्टों में एक हजार 350 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मिनी ट्रक व डोडापोस्त को जब्त कर आरोपी धर्मपाल, नरेश व सुरेश को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *