उदयपुर में कॉलोनी के बीच दफनाया शव, अब निकालकर दूसरी जगह दफन कराएगा प्रशासन

Share:-

उदयपुर, 24 फरवरी। उदयपुर के भुवाणा क्षेत्र की स्वामीनगर कॉलोनी में गमेती बस्ती के लोगों ने नगर विकास प्रन्यास की खाली जमीन पर एक शव दफना दिया। इस घटना से खौफ खाए लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी है। अब प्रशासन ने शव को बाहर निकालकर दूसरी जगह दफन कराने की बात कही है।
स्वामीनगर शहर की पॉश कॉलोनी में मानी जाती है और इसके निकट गमेतियों की बस्तसी सहै। जब गमेती बस्ती के लोगों ने एक मृत व्यक्ति का शव यूआईटी के खाली भूखंड पर दफन कर दिया तो पॉश कॉलोनी लोग खौफजदा हो गए। उन्होंने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा तथा एडीएम सिटी प्रभा गौतम और नजदीकी थाना सुखेर को इसकी शिकायत की।जिस पर यूआईटी तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत के निर्देश पर एक दल मौके पर भेजा गया और उन्होंने शिकायत सही पाए जाने तथा शव के सरकारी जमीन पर दफन होना पाया तो वह दंग रह गए। जिस पर उन्होंने सुखेर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने को कहा लेकिन शव को बाहर निकलवाने के कदम नहीं उठाए। तहसीलदार राणावत का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत इस समस्या का समाधान किया जा सके। पता चला है कि गमेतियों की बस्ती में रहने वाले गणेश गमेती की गुरुवार को मौत हो गई थी। इसका पता नहीं चला कि यहां गमेती बस्ती के लोगों ने शव क्यों दफनाया और उनकी मंशा क्या है। हालांकि एडीएम सिटी प्रभा गौतम का कहना है कि जिला प्रशासन जल्द ही शव बाहर निकलवाने तथा उसे दूसरी जगह दफनाने का कार्य करेगी। जबकि स्वामीनगर के लोगों को आशंका है कि यह सब जमीन हडपने की साजिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *