सब्जी की ओट में शराब तस्करी करती पिकअप पकड़ी, एक गिरफ्तार

Share:-


भीलवाड़ा । राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों की आमद-रफत तेज हो गई है। जाहिर है कि शराब का स्टॉक भी होने लगा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। रायला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सब्जी की ओट में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी ब्रांड की 75 पेटियां जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
रायला थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करी के मद्देनजर रखते हुए नाकाबंदी के निर्देश दिए। इसी के तहत नेशनल हाईवे स्थित रायला थाने की नानकपुरा चौकी के बाहर नाकाबंदी की जा रही थी। इसबीच, अजमेर की तरफ से आई एक तेज रफ्तार पिकअप को रोका। पिकअप चालक ने पुलिस पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। थाना प्रभारी ने जाब्ते की मदद से पिकअप की तलाशी ली तो उसमें सब्जी की ओट में अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की 75 पेटी शराब भरी थी। पुलिस ने शराब की पेटी सहित चोमू निवासी 32 वर्षीय अशोक पिता बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अशोक ने यह कबूल किया कि यह शराब सीकर से भरी गई थी और उदयपुर में सप्लाई दी जानी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *