जयपुर, 25 मार्च (ब्यूरो) : वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन ट्रॉयल के तौर पर शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए वंदे भारत शनिवार को चैन्नई से अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। नियमित रूप से संचालन के लिए रेलवे की ओर से अंतिम कार्यक्रम का अभी इंतजार है। वैसे इस गाड़ी के संचालन के लिए दक्ष कर्मचारी जयपुर और अजमेर पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही रेलवे की ओर से इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है, इसके अनुसार दिल्ली से जयपुर के बीच यह गाड़ी तीन स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर शामिल हैं। ट्रॉयल के दौरान अधिकतम गति सीमा 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। बाद में नियमित संचालन में इसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। गौरतलब है कि 19 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर आए थे, तब से इस गाड़ी के संचालन जल्द करने का प्रेशर रेलवे अधिकारियों पर था।
लगभग 1200 यात्री कर सकेंगे यात्रा :
वंदे भारत में 16 पैसेंजर कार हैं, जिसमें कुल 1 हजार 196 यात्री यात्रा कर सकेंगे। एक पैसेंजर कार में सीटिंग अरेंजमेंट 3 बाई 2 का रहेगा और कुल मिलाकर 78 सीटें होंगी। ट्रेन के बीच में दो बोगी एग्जीक्यूटिव क्लास की रहेंगी, जिसमें सीटिंग अरेंजमेंट 2 बाई 2 का होगा और 52-52 यात्री सफर कर सकेंगे। चेयर कार का किराया न्यूनतम 800 रुपए और एक्जीक्यूटिव का 1800 रुपए का निर्धारित किया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड कम रहेगी। जयपुर पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा। उसके बाद ट्रेन की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा दी जाएगी। इसके बाद जयपुर आने में भी डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा। अभी दिल्ली तक जाने में शताब्दी से 4.45 घंटे लगते हैं।
2023-03-25