कुमावत के दूसरी बार विजय होने पर तखतगढ़ में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत मे बिछाए पलक पाउडर

Share:-

— ऐतिहासिक निकाला विजय जुलूस मे आकर्षण का केंद्र बनी रजवाड़ी कच्ची घोड़ी नृत्य

तखतगढ 4 दिसंबर विधानसभा आम चुनाव के परिणाम आने पर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने जोरारामजी कुमावत भारी मतों से विजय होने के बाद सोमवार शाम 5.45 बजे पहली बार तखतगढ़ आगमन पर भाजपा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में समस्त नगरवासीयो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य चौराहे पर ढोल थाली की गुंजायमान के साथ पलक पावडे बिछाते हुए जोरदार स्वागत की रस्म निभाकर नगर में विजय जुलूस निकाल खुशियां मनाते हुए शुभकामनाएं दी है। शाम 5.45 बजे लोक लाडले विधायक कुमावत के मुख्य चौराहा स्थित परपंचमुखी हनुमानी मंदिर पहुंचते ही सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने केसरिया साफा पहने भाजपा मंडल तखतगढ़ के कार्यकर्ताओं के नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा जिला प्रतिनिधि गणपत सोमपुरा सहित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विधायक का जोरदार गुलाब के पुष्प वर्षा से स्वागत के बाद सर्वप्रथम पंचमुखी के हनुमान जी के दर्शन के बाद शाही रथ में विराजमान कर विधायक द्वारा समस्त जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए आतिशबाजी के साथ नृत्य करते घोड़े और रजवाड़ी गैर नृत्य करती कच्ची घोड़ी एवं डीजे साउंड की धुन पर ऐतिहासिक विजय जुलूस का शुभारंभ हुआ विजय जुलूस मैन रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक मुख्य बाजार से नाग चौक तक जगह-जगह व्यापारियों एवं नगर वासियों ने फूलों से स्वागत किया विजय जुलूस नाग चौक से पुणे मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में कुमावत समाज के लोगों ने जोरदार विधायक का स्वागत किया

फोटो 3 शाही रथ में विराजमान विधायक जनता का विवादन करते

4- ऐतिहासिक जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनी कच्ची घोड़ी नृत्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *