गुलाबी नगरी में श्री सुधांशुजी महाराज के सानिध्य में ‘भक्ति सत्संग‘ शुक्रवार को

Share:-

जवाहर नगर में एमपीएस के तक्षशिला ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

जयपुर, 05 अप्रैल। विश्व जागृति मिशन (विजामि) के संस्थापक और देश के जाने-माने अध्यात्मवेत्ता आचार्य श्री सुधांशुजी महाराज दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को जयपुर आएंगे। श्री सुधांशुजी महाराज के सानिध्य में विजामि के जयपुर मंडल की ओर से शुक्रवार शाम को जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम में शुक्रवार को शाम 5 से 7 बजे तक विशेष ‘भक्ति सत्संग’ का आयोजन होगा। इसमें श्री सुधांशुजी महाराज, जीवन में अध्यात्म के ओज से उन्नति के शिखर को छूने, सकारात्मक सोच और ऊर्जा से सफलता के नए पायदान तय करने, आनंद और प्रसन्नता के पथ पर अग्रसर रहने एवं मुश्किल परिस्थितियों का निडरता से मुकाबला करने जैसे विषयों की सरल व्याख्या करते हुए श्रद्धालुओं को आत्मिक प्रगति और व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाएंगे।

विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि विजामि प्रमुख आचार्य श्री सुधांशुजी महाराज गुरुवार शाम को जामडोली में राष्ट्रीय सेवा संगम-2023 के तहत सेवा दर्शन प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर आशीर्वचन प्रदान करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को एमपीएस स्कूल में ‘भक्ति सत्संग’ के विशेष सत्र में श्रद्धालुओं को धर्म, अध्यात्म और आत्मिक उत्कर्ष के विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *