बजरी माफिया की मनमानी रोकने के लिए वैध लीजधारकों को सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन की अनुमति दी

Share:-


(निवाई ) क्षेत्र मे आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन की अनुमति दी है। लेकिन लीजधारकों द्वारा 12 घंटे दिन में खनन करने के साथ ही रात में भी बजरी का अवैध रूप से खनन कर पर्यावरणीय स्वीकृति के नियमों की अवहेलना कर रहे है। जबकि जिले में किसी भी लीज धारक को रात के समय में बजरी खनन की स्वीकृति नही है। माशी व बनास नदी के आसपास बसे ईसरदा सारसोप देवली भांची चौथ का बरवाडा अरनिया केदार जौधपुरिया मनौहरपुरिया डांगरथल सहित जिलेभर में रात के अंधेरो में बजरी का खनन व बिना परमिशन के ही सफेद मिट्टी का काला कारोबार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *