सांवलिया जी सेठ के दो माह के भंडार एवं भेंट कक्ष से 17 करोड़ 19 लाख रुपए का नगद चढ़ावा मिला

Share:-

मंडफिया। मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में गत 11 दिसंबर चतुर्दशी को खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती शुक्रवार को चौथे चरण में संपन्न हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि शुक्रवार को चौथे चरण में हुई भंडार गिनती में 17 लाख 92 हजार 800 रुपए नगद प्राप्त हुए। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इससे पूर्व तीन चरणों में हुई गिनती में 13 करोड़ 68 लाख 39 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों चरण की गिनती को मिलाकर कुल 13 करोड़ 86 लाख 31 हजार 800 रुपए की नगद प्राप्ति हुई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा भंडार से निकले सोने चांदी का तोल भी किया गया। भंडार से 552 ग्राम सोना व 16 किलो 670 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि विभिन्न भक्तों द्वारा मंदिर कार्यालय में 107 ग्राम 15 मिली ग्राम सोना व 40 किलो 425 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप जमा हुई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से मनी ऑर्डर भेजकर,ऑनलाइन द्वारा एवं स्वयं उपस्थित होकर मंदिर कार्यालय में 03 करोड़ 33 लाख 87 हजार रुपए भेंट जमा किए। भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दो माह में भंडार एवं भेंट कक्ष कार्यालय से कुल 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए का नगद चढ़ावा मिला। भंडार गिनती में मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी अभिषेक गोयल, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर सहित चुनिंदा मंदिर कर्मचारी एवं बैंक कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *