रेलवे में नौकरी लगाने के नाम ठगी 5 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share:-

आरोपी पर था 5 हजार रुपए का इनाम

हरमाडा
जयपुर जिले के सामोद थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शातिर ठग पिछले 5 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था। टीम ने आरोपी को जयपुर में दबोचा। आरोपी कई लोगों से रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी कर चुका है और करीब 30 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने की बात सामने आई है।सामोद थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश जांगिड़ अलवर जिले के काली पहाड़ी का निवासी है। आरोपी को पकड़ने के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सामोद थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी लोगों का भरोसा जीतने के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर छपवाता था। फर्जी जॉइनिंग लेटर दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था।

सामोद थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 1 मई 2023 को पीड़ित सुनील कुमार पुत्र कांति प्रसाद शर्मा निवासी मोरीजा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि ओम प्रकाश जांगिड़ के नाम के युवक से मुलाकात हुई और कहा कि मैं जो रेलवे मजदूर संघ का अध्यक्ष हूं। रेलवे में बड़े पद पर हूं। मैं बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार रेलवे में भर्ती करवा सकता हूं। जिसमें कुल 4 लाख रुपए लगेंगे। जिनमें 2 लाख रुपए पहले और 2 लाख रुपए पोस्टिंग होने के बाद देने होंगे। मैं आरोपी की बातों में आकर मेरे दो भाई, एक बहन, एक चाचा का लड़का और एक रिश्तेदार सहित कुल 10 लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ओमप्रकाश को दे दिए। उसके बाद आरोपी कई दिनों तक बहाने बनाते रहा और ना तो वापस रुपए लौटाए और ना ही किसी की नौकरी लग पाई। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। सामोद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश (60) पुत्र नंदलाल जांगिड़ निवासी काली पहाड़ी थाना राजगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था। इसको लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *