सभा के बाद हजारों की संख्या में कलेक्ट्री का घेराव करने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली और भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता बेरीकेट्स पर चढ़ गये । पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हेें खदेडऩे का प्रयास किया। जब वे नहीं माने तो पुलिस ने पानी की बौछार छोड़ी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मी और पत्रकार भी पानी से तरबतर हो गये। वहीं लाठाचार्ज के कारण एक पार्षद सहित कई लोगों के मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हुए है। कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है। बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए दोनों नेताओं के साथ ही जिले के विधायकों को कलेक्ट्री में ले जाया गया जहां जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिले में भ्रष्टाचार की जानकारी दी।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भीलवाड़ा में पैराफैरी में सिर्फ मांडल विधानसभा क्षेत्र ही है क्या ? इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे की अनुमति नहीं देने, अवैध खनन, जमीनों के मामले भी उठाये गये। जिला कलक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।