RBI में निकली वैकेंसी:4 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 55,700 तक मिलेगी सैलरी; जानिए- कैसे होगा सिलेक्शन

Share:-

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 450 पदों पर असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए उमीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कुल 450 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें से 241 पद अनारक्षित हैं। जबकि 71 ओबीसी, 37 ईडब्ल्यूएस, 45 एससी और 56 एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी के तौर पर 20 हजार 700 से लेकर 55 हजार 700 रुपए दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) के माध्यम से होगा। आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को होना है। मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होने की संभावना है।

योग्यता

आवेदकों के पास कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम अंकों की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है।
भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन या 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा और कम से कम 15 वर्ष की रक्षा सेवा है।
किसी विशेष भर्ती कार्यालय में किसी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस भाषा में एक्सपर्ट होना चाहिए।
भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले राज्य की भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।
इस भर्ती के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जो भारत या नेपाल, भूटान का नागरिक है, या एक तिब्बती शरणार्थी है जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया हो।
भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो, वह भी आवेदन कर सकता है। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों के मामले में, भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
आयु सीमा

आवेदक की आयु 1 सितंबर को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है।

फीस

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस: 50 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 450 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी

कर्मचारी: कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Vacancies सेक्शन पर क्लिक करें।
RECRUITMENT FOR THE POST OF ASSISTANT 2023 नोटिस सिलेक्ट करें।
अब Apply Online पर क्लिक करें और अपने सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ व सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *